ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीलॉकडाउन में लोगों को साहस दे रही खीरी की बेटी, गाना रिकॉर्ड कर दिया संदेश 

लॉकडाउन में लोगों को साहस दे रही खीरी की बेटी, गाना रिकॉर्ड कर दिया संदेश 

लॉकडाउन तीन में लोगों में फैली मायूसी को जिले की एक बेटी खुद गाना गाकर दूर करने में लगी है। लोगों में सकारात्कता को बढ़ाने के लिए उसने यू-ट्यूब पर मुस्कुराएगा इंडिया नाम से अपनी आवाज में गाना रिकार्ड...

लॉकडाउन में लोगों को साहस दे रही खीरी की बेटी, गाना रिकॉर्ड कर दिया संदेश 
हिन्दुस्तान संवाद,लखीमपुर-खीरी। Wed, 13 May 2020 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन तीन में लोगों में फैली मायूसी को जिले की एक बेटी खुद गाना गाकर दूर करने में लगी है। लोगों में सकारात्कता को बढ़ाने के लिए उसने यू-ट्यूब पर मुस्कुराएगा इंडिया नाम से अपनी आवाज में गाना रिकार्ड कर लोड किया है। इस गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। 

शहर में रहने वाली शिवानी शुक्ला शहर के ही अजमानी पब्लिक स्कूल में काउंसलर हैं। उनको गायकी और म्यूजिक का काफी शौक है। अपने रिटायर्ड मंडी निरीक्षक पिता बरातीलाल शुक्ला के साथ रहती हैं। शिवानी बताती है कि उनकी मम्मी नहीं हैं,  वह अपनी छह बहनों में सबसे छोटी है। उनको यह गाना रिकार्ड कर लोगों को कठिन समय में धैर्य बनाए रखने और कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में जीत हासिल करने को लेकर बनाया है। वीडियो में शिवानी ने खुद की आवाज के साथ अपने लोगों के ही फोटो का इस्तेमाल किया है। लोग इनकी यह वीडियो खूब देख रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें