ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीखेल प्रतियोगिताओं ने महाराजा अग्रसेन कालेज अव्वल

खेल प्रतियोगिताओं ने महाराजा अग्रसेन कालेज अव्वल

तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन कई खेलों में महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज तिकुनियां के बच्चों का दबदबा रहा। गोविंदपुर फार्म, निघासन और बम्हनपुर के बच्चों ने भी कई...

खेल प्रतियोगिताओं ने महाराजा अग्रसेन कालेज अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 06 Oct 2019 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन कई खेलों में महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज तिकुनियां के बच्चों का दबदबा रहा। गोविंदपुर फार्म, निघासन और बम्हनपुर के बच्चों ने भी कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र के सोलह कालेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद अजय मिश्र टेनी सांसद ने फीता काटकर किया।

सौ मीटर दौड़ में महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज तिकुनियां के करनदीप, पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कालेज गोविंदपुर फॉर्म की पवनदीप कौर, दो सौ मीटर दौड़ में तिकुनियां के अंशु, बालिका वर्ग में पवनदीप कौर तथा चार सौ मीटर दौड़ में भी महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज तिकुनियां के अंशु ने पहला मुकाम हासिल किया। ऊंची कूद में निघासन के कु. शोभारानी स्कूल की शरणजीत कौर, लंबी कूद में गोविंदपुर कालेज की पवनदीप कौर अव्वल रहे। सीनियर वर्ग में सौ व दो सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज निघासन के अंकित पाल तथा दो सौ मीटर बालिका वर्ग में मेजबान रामाधीन इंटर कालेज बम्हनपुर की दीपाकुमारी प्रथम रहीं। चक्काफेंक बालक वर्ग में अंकजनाथ जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन, बालिका वर्ग में रीतादेवी रामाधीन इंटर कालेज तथा ऊंची कूद में नीरज रामाधीन इंटर कालेज बम्हनपुर पहले स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की लंबी कूद में आरती चौहान राजकीय कन्या इंटर कालेज निघासन चैंपियन रहीं। विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का समापन रामाधीन इंटर कालेज के प्रिंसिपल राजबहादुर राम ने किया। इस दौरान अरविंद सिंह संजय, कनकपाल राणा, नगेंद्र सिंह सेंगर, पीटीए अध्यक्ष विमलेश अवस्थी, द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज निघासन प्रबंधक यज्ञभूषण सिंह, टीचर त्रियुगी नारायण मिश्र, राजेश जोशी, मुनेश दीक्षित, मोहसिन शेख, मुनेश कुमार पाल, रामवृक्ष, कुनेंद्र पाल तथा विकास पुरवार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें