आज से 150 घंटे काव्यपाठ का बनेगा विश्व रिकार्ड
गोला गोकर्णनाथ में तीन साल बाद छोटी काशी काव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 सितंबर को 11 बजे रॉयल लॉन मोहम्मदी रोड पर शुरू होगा और 150 घंटे तक चलेगा। इसमें 14 प्रदेशों के 700 से...
गोला गोकर्णनाथ। तीन साल बाद छोटी काशी गोला एक बार फिर विश्व रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है। एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए छोटी काशी काव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत बुधवार को दिन में 11बजे रॉयल लॉन मोहम्मदी रोड में होगी। कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे, संयोजक यतीश शुक्ला ने बताया कि बुधवार 25 सितंबर को 11 बजे रायल लांन मोहम्मदी रोड पर अनवरत 150 घंटे प्लस का कवि सम्मेलन मुशायरा प्रारंभ हो जाएगा जो कि एक सप्ताह तक लगातार चलता रहेगा। इसका समापन एक अक्तूबर को किया जाएगा। इस महाकवि सम्मेलन और मुशायरा में देश के 14 प्रदेशों के 700 से अधिक कवि और शायर शिरकत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।