सिकंद्राबाद खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव जम्हौरा के ग्रामीणों के खाते में हुए लाखों के लेनदेन की जांच शुरू हो गई है। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम मितौली गांव पहुंचे। एसडीएम ने ग्रामीणों से बात की और उनके बयान दर्ज किए।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव जम्हौरा में 19 अक्तूबर को एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने एक कैंप लगाया था। कैंप में 25-30 ग्रामीणों का खाता यह कहकर खोला गया था कि इसमें हर माह 500 रुपये सरकार की तरफ से आएंगे। ग्रामीणों को खाता खोलकर चेक और एटीएम कार्ड जारी कर दिया गया था। यह खाते तभी से बंद है। ग्रामीणों ने इनमें कोई लेनदेन नहीं किया। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले उनके खातों से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ। जिसकी जानकारी उनको फोन पर आए मैसेज से हुई। वह इन पैसों के बारे में कुछ पता कर पाते इससे पहले ही उनके बैंक खातों से सभी पैसे निकाल लिए गए। उन्होंने मामले की तहरीर नीमगांव थाने में दी और एक प्रार्थना पत्र एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह को भी दिया है। ग्रामीणों ने जांच कर पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने मामले में कमेटी गठित की है। गुरुवार को एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह गांव पहुंचे और यहां वह उन किसानों से मिले जिनके खातों से लेनदेन हुआ है। एसडीएम ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं।