ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमदरसा की जांच करने पहुंचे अफसरों ने की पूछताछ

मदरसा की जांच करने पहुंचे अफसरों ने की पूछताछ

क्षेत्र के रसूलपुर में चल रहे तालीमुन कुरान मदरसा में छात्रवृत्ति की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। गांव के कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति हड़पने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से की...

मदरसा की जांच करने पहुंचे अफसरों ने की पूछताछ
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 25 Sep 2018 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के रसूलपुर में चल रहे तालीमुन कुरान मदरसा में छात्रवृत्ति की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। गांव के कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति हड़पने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से की थी। अपर अयुक्त शीशधर यादव के निर्देश पर जांच को खंड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह मदरसा पहुंचे। उन्होंने मदरसा संचालकों से जानकारी ली।गांव के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों की लाखों रुपए की छात्रवृत्ति का पैसा निकलवा लिया गया है। इस शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर आयुक्त शीशधर यादव ने जांच का निर्देश दिया। धौरहरा एसडीएम आशीष मिश्रा ने खंड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह को मामले की जांच के लिए भेजा। बीईओ ने मदरसा जाकर मदरसा संचालकों से पूरे मामले की जानकारी ली। बीईओ ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। छात्रवृत्ति का पैसा तो छात्रों के खातों में भेजा जाता है, फिर कैसे निकलवाया गया। वह भी लाखों रुपए निकलने की शिकायत है। इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें