ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमासूम से गैंगरेप और हत्या से सियासी हलकों में उठा उबाल

मासूम से गैंगरेप और हत्या से सियासी हलकों में उठा उबाल

ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से...

ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से...
1/ 3ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से...
ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से...
2/ 3ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से...
ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से...
3/ 3ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 17 Aug 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

ईसानगर में मासूम बालिका के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया। राजनैतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी दलित बालिका से रेप के बाद हत्या के बाद लोग पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ईसानगर की इस घटना की भर्त्सना की है। बसपा सुप्रीमो ने सवाल किया कि इस तरह की घटनाओं के बाद सपा और भाजपा में क्या अंतर रह गया है। मायावती ने आजमगढ़ की घटना के साथ खीरी के दोषियों सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईसानगर की घटना को लेकर का प्रदेश सरकार को घेरा। अखिलेश ने बच्ची की रेप के बाद हत्या पर यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा यह इंसानियत को झकझोरने वाली घटना है। सपा प्रमुख ने यूपी सरकार पर बलात्कार व हत्या के आरोपियों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हैवानियत ने समाज को झझकोर दिया है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। कांग्रेस नेता और धौरहरा से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इसे अमानवीय घटना कहा। जितिन ने कहा कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई की मिसाल कायम करे। राजनैतिक दलों के इस मुद्दे को उठाने के साथ स्थानीय स्तर पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना की है। यूजर्स ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही राजनेता गांव पहुंचने लगे। पूर्व कांग्रेस सांसद जफर अली नकवी, पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी गांव पहुंचे। कांग्रेस ने दोषियों को सख्त सजा देने, परिवार को मुआवजे की मांग की। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को इंसाफ का भरोसा दिलाया।

डीएम और एसपी पहुंचे गांव, परिजनों से मिले

::दलित बालिका के गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद सूबे की राजनीति में उठे बवंडर के बीच डीएम और एसपी गांव पहुंचे। अफसर मृतका के परिजनों से मिले और आश्वसन दिया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। एनएसए भी लगाया जा रहा है। रविवार को डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार फिर गांव पहुंचे। अफसरों ने ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों से घटना से जुड़ी जानकारियां लीं। बाद में डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। डीएम और एसपी ने मृतका की मां को मामले में निष्पक्ष जांच और प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया। डीएम और एसपी ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।

शव बरामदगी के दौरान आरोपी घटना स्थल पर मौजूद रहे

::शुक्रवार को दोपहर से लापता बच्ची कर परिजन जब देर शाम उसे तलाश कर रहे थे। उस दौरान दोनों आरोपी घटना स्थल के आसपास मौजूद थे। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के उत्तर जिस जगह पर बालिका का शव बरामद हुआ। उसके पास दोनों आरोपियों के खेत हैं। जिस समय परिजन ग्रामीणों कर साथ खेतों की खाक छान रहे थे। उस समय दोनों आरोपी संजय और संतोष अपने अपने गन्ने के खेत में चारे के लिए गन्ने की पत्तियां तोड़ रहे थे। शव बरामद होने के बाद मची चीखपुकार पर दोनों आरोपी ग्रामीणों की भीड़ में शामिल हो गए। दोनों आरोपियों की मौजूदगी की तस्दीक मृतका के पिता ने खुद की। उसके मुताबिक उसने दोनों को नजदीक ही देखा था। घटना स्थल के पास दोनों आरोपियों की मौजूदगी को लेकर गांव में अलग अलग चर्चाएं थीं। कोई इसे झांसा देने की कोशिश कह रहा था। तो कोई दोनों की चालाकी।

घर में दोनों शौंचालय बेकार, जाना पड़ता बाहर

::स्वच्छ भारत मिशन के तहत मृतका के घर में सरकार ने दो शौंचालय बनवाए। एक उसके पिता के नाम दूसरा भाई के नाम। पर दोनों ही शौंचालय इस्तेमाल में नहीं हैं। गांवों में शौंचालय तो बन गए। पर उनका नियमित इस्तेमाल न होना ऐसी घटनाओं की प्रमुख वजह बनता जा रहा है। शौंच के लिए खेत गई महिलाओं, बालिकाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ या दुराचार की दर्जनों शिकायतें तो आती हैं। पर इनसे बचने की दिशा में घर में बने शौंचालय का इस्तेमाल करने से कतराते हैं। क्षेत्र के तमाम शौंचालय अधूरे पड़े हैं। किसी शौंचालय में ईंधन भरा है तो किसी का इस्तेमाल चारा आदि रखने के लिए किया जा रहा है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में शौंचालय मानक विहीन बने हैं। जो चंद दिनों तक कामयाब रहने के बाद बेकार हो गए। सोशल मीडिया पर शौंचालय निर्माण में घपले करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। मुकदमे में गैंगरेप की धारा बढ़ा कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। उनके ऊपर एनएसए भी लगाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की आंखें नहीं फूटी हैं।

सत्येंद्र कुमार, एसपी खीरी।

पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा। हम लोगों ने गांव जाकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है। दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

शैलेंद्र सिंह, डीएम खीरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें