ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबंदर को बचाने में पेड़ में घुसी कार, पांच घायल

बंदर को बचाने में पेड़ में घुसी कार, पांच घायल

भीरा-मैलानी रोड पर भीरा वन निगम डिपो के पास शाहजहांपुर से पलिया जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। हादसे में कार में सवार पांच लोग जख्मी हो...

बंदर को बचाने में पेड़ में घुसी कार, पांच घायल
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 14 Oct 2018 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भीरा-मैलानी रोड पर भीरा वन निगम डिपो के पास शाहजहांपुर से पलिया जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। हादसे में कार में सवार पांच लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि रोड पर आए बंदर को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। एम्बुलेंस से घायलों को भीरा के एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया।रविवार की सुबह शाहजहांपुर से पलिया अपने परिवार के साथ राजेश सक्सेना पत्नी ऊषा सक्सेना बेटा सूरज सक्सेना, बहन लज्जावती अपने किसी निजी काम से आ रहे थे। बताया जाता है कि अभी उनकी कार मैंलानी जंगल में सिथत वन निगम डिपो के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक उनकी कार के आगे एक बंदर आ गया। बंदर को बचाने के प्रयास कार चालक आलिम ने कार का स्टेयरिंग जंगल की ओर काट दिया। कार तेज होने के चलते चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ में जा टकराई। दुर्घटना में चालक सहित सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को आनन-फानन में भीरा स्थित वन बीट हास्पिटल में पहुंचाया गया जहां उनका इलाज हुआ। फिलहाल सभी की खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें