ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीप्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गईं जानकारियां

प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गईं जानकारियां

कस्बे के एनपीआरसी सभागार में सतत सीख प्रक्रिया के तहत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में भीरा सेक्टर के अलावा सहसपुर, भानपुर, बिजुआ, पड़रिया तुला, रायपुर आदि की आंगनबाड़ी...

प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गईं जानकारियां
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 18 Jan 2019 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के एनपीआरसी सभागार में सतत सीख प्रक्रिया के तहत सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में भीरा सेक्टर के अलावा सहसपुर, भानपुर, बिजुआ, पड़रिया तुला, रायपुर आदि की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया।

जानकारी देते हुए प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना अधिकारी नंदलाल प्रसाद व क्षेत्रीय मुख्य सेविका मंजू राठौर ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणात्मक सुधार करना है। जिससे कुपोषण दूर करने के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों में संतोषजनक परिणाम लाये जा सके। बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण कुल 21 मॉडल में दिया जाएगा। यह प्रथम मॉडल का प्रशिक्षण है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें