मांगों को लेकर दिव्यांग यूनियन ने किया प्रदर्शन
Lakhimpur-khiri News - भारतीय दिव्यांग यूनियन के पदाधिकारियों ने इंदिरा पार्क में प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लखीमपुर के मनु ला कालेज के प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई, दिव्यांगों के राशन कार्ड, मुद्रा...

भारतीय दिव्यांग यूनियन के पदाधिकारियों ने सदर चौराहा स्थित इंदिरा पार्क पर प्रदर्शन किया। विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुखबीर सिंह को सौंपा। यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा है कि लखीमपुर स्थित मनु ला कालेज की प्रबंधक पर दर्ज मुकदमे के निष्पक्ष विवेचना कराकर गिरफ्तारी की जाए, दिव्यांगों के अंत्योदय श्रेणी के राशन कार्ड बनाए जाने, मुद्रा ऋण योजना का लाभ, दिव्यांगों को काशीराम आवास आवंटित किए जाने के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, तहसील परिसर के बाहर रोजगार करने के लिए लकड़ी के खोखे रखने की अनुमति दी जाए। यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के अन्दर समस्याओं का निराकरण नही कराया गया तो भारतीय दिव्यांग यूनियन तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को विवश होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार, सभासद रियाजुद्दीन,करूणेश त्रिवेदी, सर्वेश कुमार ,राजेश मौर्या, हबीब, तिलक राम ,हाफिज मोहम्मद यासीन रजा, संजेश,मिथिलेश, अमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।