कलशयात्रा के साथ पंचम श्री विष्णु महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
Lakhimpur-khiri News - सरेली गांव में हनुमान मंदिर पर पंचम सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ और रासलीला का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा कठिना नदी के गहिया घाट तक पहुंची। यज्ञाचार्य रामगोपाल ने वैदिक...

क्षेत्र के गांव सरेली में हनुमान मंदिर पर पंचम सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ व रासलीला का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से गाथे बाजें व जोरदार जयघोष के साथ कठिना नदी के गहिया घाट पहुंची। यज्ञाचार्य रामगोपाल व वैदिक मंडल में अवधेश कुमार, कृष्ण कुमार आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर नदी का पवित्र जल कलशों में भरा गया। यज्ञशाला पहुंचकर कलशों को स्थापित किया गया। त्यागी बाबा की अध्यक्षता में मंदिर महंत जगमोहन व ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट नरसिंह ने बताया कि 18 फरवरी को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ है। श्री विष्णु महायज्ञ में वेदी पूजन, 20 को अग्नि प्रज्जवलित कार्यक्रम होगा। 25 फरवरी को महायज्ञ में पुर्णाहुति दी जाएगी। 26 को कन्या पूजन भंडारे के साथ श्री विष्णु महायज्ञ का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर गोगे, रघुनाथ, संजय, गया प्रसाद श्यामू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।