ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमहोली फार्म में जंगली हाथियों ने डेढ़ एकड़ गन्ना रौंदा

महोली फार्म में जंगली हाथियों ने डेढ़ एकड़ गन्ना रौंदा

जंगल से आए हाथियों ने महोली फार्म में एक किसान की डेढ़ एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद कर दी। किसान ने वन विभाग को फसल नष्ट करने की सूचना दी...

महोली फार्म में जंगली हाथियों ने डेढ़ एकड़ गन्ना रौंदा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 14 Jul 2019 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जंगल से आए हाथियों ने महोली फार्म में एक किसान की डेढ़ एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद कर दी। किसान ने वन विभाग को फसल नष्ट करने की सूचना दी है। जंगली हाथियों की वजह से इधर के किसान काफी परेशान व डरे हुए हैं। उत्तर खीरी वन प्रभाग की मझगई रेंज की रमुआपुर चौकी के तहत आने वाले महोली फार्म निवासी ठा. जसवंत सिंह के गन्ने के खेत में शनिवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया। सुहेली बैराज के पास के इस खेत में हाथियों ने करीब डेढ़ एकड़ गन्ना चबाकर व रौंदकर नष्ट कर दिया। जसवंत सिंह ने बताया कि रात दो बजे हाथियों के झुंड ने खेत में तांडव मचाया। काफी हो-हल्ला करने पर बामुश्किल हाथी वापस जंगल गए। इससे उनको लाखों का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें