ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीहनुमत भक्ति में सराबोर रहे लोग, जगह-जगह भंडारा

हनुमत भक्ति में सराबोर रहे लोग, जगह-जगह भंडारा

तीसरे बड़े मंगल पर हनुमत भक्ति में पूरा जिला सराबोर नजर आया। मन्दिरों में जहां दर्शन पूजन का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू हो गया और भक्तों की कतारें लगी रहीं, वहीं सुबह आठ बजे से ही भंडारा खिलाने का...

हनुमत भक्ति में सराबोर रहे लोग, जगह-जगह भंडारा
Center,BareillyWed, 31 May 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

तीसरे बड़े मंगल पर हनुमत भक्ति में पूरा जिला सराबोर नजर आया। मन्दिरों में जहां दर्शन पूजन का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू हो गया और भक्तों की कतारें लगी रहीं, वहीं सुबह आठ बजे से ही भंडारा खिलाने का सिलसिला शुरू हो गया। शहर में जगह-जगह पर भक्तों ने भंडारा का आयोजन कर लोगों को प्रसाद बांटा। यहां हनुमान जी के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया।तीसरे बड़े मंगल पर बजरंगबली की पूजा अर्चना आराधना और दर्शन के लिए सुबह पांच बजे से ही मन्दिरों में भक्तों की कतारें लग गईं। सदर चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर, विकास भवन के सामने स्थित मन्दिर और वीर बाबा मन्दिर में पूरा दिन भक्तों की कतारें लगी रहीं। यहां कतारों में लगकर लोगों ने बजरंग बली की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान मन्दिर परिसर में सुन्दरकांड पाठ, हनुमान चालीसा की गूंज सुनाई देती रही। देर रात तक मन्दिर भक्तों की भीड़ से भरे नजर आए। उधर सुबह से ही हनुमान जी के भक्तों ने भंडारा का आयोजन शुरू कर दिया। किसी ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद बांटा तो किसी ने हलवा का। कई जगहों पर चिलचिलाती धूप में निकल रहे राहगीरों को रोककर भक्तों ने शर्बत पिलाया। हर ओर बजरंगबली के भजन कीर्तन और जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय नजर आया। विकास भवन के गेट पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। यहां डीडीओ अनिल सिंह ने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग लगाकर भंडारा का उद्घाटन किया। विकास भवन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने सहयोग किया। यहीं पास ही स्थित बीएसए कार्यालय परिसर के मन्दिर पर भी सुबह से ही भंडारा शुरू हो गया। बीएसए संजय शुक्ला, डीआईओएस डॉ. ओपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारियो ंने भंडारा की शुरुआत कराई और प्रसाद ग्रहण किया। सदर चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने प्याऊ लगाकर मोहन बाजपेई ने राहगीरों को शर्बत पिलाया। इसके अलावा मेनरोड, अस्पताल रोड, डीसी रोड, बिजली दफ्तर के पास भी भंडारा का आयोजन किया गया।बाक्सबालाजी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का रेलाफोटो:: 21 व 22:: मंगलवार को शारदानगर स्थित बालाजी के दर्शन पूजन के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ीशारदानगर-खीरी। बड़े मंगल पर यहां बालाजी के दर्शन पूजन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह पांच बजे से ही मन्दिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया। भीड़ का आलम यह रहा कि संभालने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई। पूरे जिले के भक्तों ने बालाजी के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किए। उधर भक्तों के लिए यहां मंगलवार को डेढ़ सौ से ज्यादा स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। कहीं पूड़ी सब्जी तो कहीं भक्तों को हलवा बांटा गया। शर्बत पिलाया गया वही प्रसाद में बूंदी भी खिलाई गईं। भक्तों की भीड़ के आगे प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गईं।बाक्सप्रशिक्षु लेखपालों ने बांटा हलवाफोटो::27:: प्रशिक्षु लेखपालों ने बड़े मंगल पर भक्तों को हलवा का प्रसाद बांटाधौरहरा-खीरी। बडे मंगल पर तहसील धौरहरा के प्रशिक्षु लेखपालों ने भंडारा का आयोजन किया। हनुमानजी की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हो गया। यहां प्रसाद के लिए हलवा बनवाया गया। जयप्रकाश, विक्रम सिंह, मोहित, जगदीश, रामनिवास, पंकज शुक्ला आदि ने प्रसाद बांटा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें