ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीअवैध खनन करते तीन वाहन पकड़े

अवैध खनन करते तीन वाहन पकड़े

गोला गोकर्णनाथ खीरी। शहर के सतोती सरोवर पर मिट्टी का अवैध खनन कर पटाई कर रहे एक जेसीबी समेंत दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया...

अवैध खनन करते तीन वाहन पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 02 Jan 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला गोकर्णनाथ खीरी। शहर के सतोती सरोवर पर मिट्टी का अवैध खनन कर पटाई कर रहे एक जेसीबी समेंत दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया है।

शुक्रवार को एक सूचना पर एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ रविंद्र कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ सतोती सरोवर पर पहुंचे जहां अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य करा कर पटाई कराई जा रही थी। पुलिस को देख कर पटाई कराने वाले भागने लगे तभी उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े जाने वालों में जेसीबी संख्या यूपी 31ए टी/2897 जिसे चालक संदीप पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सेमरापुरवा थाना निघासन चला रहा था। ट्रैक्टर यूपी 31ए एक्स/ 5212 जिसे सुनील पुत्र रामविलास निवासी लक्ष्मण जती गोला और दूसरे ट्रैक्टर संख्या यूपी 31बी एल/8668जिससे चालक इशहाक पुत्र शराफत अली निवासी सोरनिया थाना हैदराबाद चला रहा था। तीनों वाहनों को कोतवाली में खड़ा करा लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इन वाहनों को एमबी एक्ट के तहत चालान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें