अवैध रूप से संचालित अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत
Lakhimpur-khiri News - तिकुनियां में बिना पंजीकरण के चल रहे एक अवैध अस्पताल में महिला का प्रसव कराते हुए नवजात की मौत हो गई। महिला की जान बच गई, जबकि उसके पति ने अधिकारियों से शिकायत की है। अस्पताल संचालक पर आरोप है कि...

तिकुनियां। कस्बे में बिना पंजीकरण और डॉक्टर आदि के चल रहे अवैध अस्पताल में महिला का प्रसव कराते हुए नवजात की मौत हो गई। महिला की जान किसी तरह बच सकी। उसके पति ने इसकी शिकायत अफसरों से की है। कोतवाली क्षेत्र के कश्यपनगर गुरुद्वारे के बाबा जसविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपनी बहू को प्रसव के लिए भीरा ले जा रहे थे, तभी किसी के बहकावे में आकर वह उसे लेकर तिकुनियां में चल रहे एक बेनाम अस्पताल पहुंच गए। वहां अस्पताल संचालक से चौदह हजार रुपये में सामान्य प्रसव कराने की बात तय हुई। जसविंदर सिंह का आरोप है कि शनिवार सुबह करीब तीन बजे बहू का पेट दबाकर जल्दबाजी में डिलीवरी कराई गई। इससे गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई और जच्चा की जान बमुश्किल बची। जसविंदर सिंह ने इस अवैध अस्पताल को तत्काल बंद कराने और इसके संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस, चिकित्सा और अन्य अफसरों को जानकारी दी है। पीएचसी प्रभारी डॉ. अरविंद पटेल ने बताया कि एक वायरल वीडियो दिखा है जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि अभी किसी ने उनको शिकायत नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।