ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीइजी-डे में एफएसडीए का छापा, तीन सैम्पल भरे

इजी-डे में एफएसडीए का छापा, तीन सैम्पल भरे

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के इजी-डे (फ्यूचर रिटेल) में छापा मारा। यहां से खाद्य पदार्थों के तीन सैम्पल मिस्ब्रांड होने की आशंका में भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जाता है कि...

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के इजी-डे (फ्यूचर रिटेल) में छापा मारा। यहां से खाद्य पदार्थों के तीन सैम्पल मिस्ब्रांड होने की आशंका में भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जाता है कि...
1/ 2खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के इजी-डे (फ्यूचर रिटेल) में छापा मारा। यहां से खाद्य पदार्थों के तीन सैम्पल मिस्ब्रांड होने की आशंका में भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जाता है कि...
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के इजी-डे (फ्यूचर रिटेल) में छापा मारा। यहां से खाद्य पदार्थों के तीन सैम्पल मिस्ब्रांड होने की आशंका में भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जाता है कि...
2/ 2खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के इजी-डे (फ्यूचर रिटेल) में छापा मारा। यहां से खाद्य पदार्थों के तीन सैम्पल मिस्ब्रांड होने की आशंका में भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जाता है कि...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 30 Aug 2019 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के इजी-डे (फ्यूचर रिटेल) में छापा मारा। यहां से खाद्य पदार्थों के तीन सैम्पल मिस्ब्रांड होने की आशंका में भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। बताया जाता है कि यहां से मिक्स दाल का जो सैम्पल लिया गया है उसको देखने में ही ऐसा लग रहा था बीस प्रतिशत से ज्यादा निर्जीव (सूखे हुए)दाने हैं।

इस पर यह भी लिखा नहीं मिला कि कौन-कौन सी दालें मिली हैं इनकी मात्रा कितनी है। इसके अलावा टीम ने गढ़ी रोड व रामापुर से एक-एक दूध का सैम्पल भरा है। दुबहा गांव के स्कूल में पहुंचकर बच्चों को एमडीएम में परोसी गई दाल का सैम्पल भी जांच के लिए भरा है।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कौशलेन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य कुमार व प्रीती के साथ फ्यूचर रिटेल (इजी डे) में पहुंचकर खाद्य पदार्थों की जांच की गई। यहां से मिस्ब्रांड होने के शक में तीन सैम्पल भरकर जांच को भेजे गए हैं। इनमें रिफाइंड फाइन सुगर (पिसी हुई शकर) का सैम्पल मिथ्याछाप एवं डस्ट की मात्रा ज्यादा होने के संदेह में भरा गया है। इसके अलावा मिक्स दाल का सैम्पल भरा गया है। यह भी मिथ्याछाप एवं निर्जीव दाने मिले होने के संदेह में इसका सैम्पल जांच को भेजा गया है। यहां रखे मिले क्लब सोडा वाटर कैच ब्रांड का भी सैम्पल लिया गया है। बताया जाता है कि इस पर जो लिखा है उस पर संदेह है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गढ़ी रोडडेयरी से दूध का और रामापुर से दूध का सैम्पल भरकर जांच को भेजा गया है।

इससे पहले सुबह टीम पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय दुबहा पहुंची। यहां से बच्चों को एमडीएम में परोसी गई दाल का सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजा गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कौशलेन्द्र शर्मा ने बताया कि यहां 248 बच्चे मौजूद थे। इन बच्चों को शुद्ध, स्वच्छ व सुरक्षित खान पान के बारे में बताया गया। साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि खान-पान के साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें