ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीआईसीएसई के होनहारों को स्कूल प्रबंधन ने किया पुरस्कृत

आईसीएसई के होनहारों को स्कूल प्रबंधन ने किया पुरस्कृत

कस्बे के विवेकानंद एकेडमी में आईसीएसई परीक्षा में बेहतर अंको से पास होने वाले होनहारों को विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया...

आईसीएसई के होनहारों को स्कूल प्रबंधन ने किया पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 11 May 2019 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के विवेकानंद एकेडमी में आईसीएसई परीक्षा में बेहतर अंको से पास होने वाले होनहारों को विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने होनहारों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। होनहारों को स्कूल के प्रबंधक अमनदीप सिंह, प्रधानाचार्या जयप्रीत कौर व उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सम्मानित किया। बता दें कि विद्यालय की कक्षा दस की होनहार छात्रा स्नेहा अग्रवाल ने 92.6 प्रतिशत अंक पाते हुए पहला, शरनदीप कौर ने 91.8 प्रतिशत अंक पाते हुए दूसरा व दशमीत कौर ने 91.6 प्रतिशत अंक पाते हुए तीसरा स्थान पाया था।

इसके अलावा शिवम कोहली ने 90 प्रतिशत, अंश अग्रवाल ने 89.2 प्रतिशत, हरकोमल कौर ने 86 प्रतिशत, सतवीर सिंह ने 84.6 प्रतिशत व संजीत सिंह ने 84 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया था। वहीं कक्षा बारह की छात्रा गुरलीन कौर ने 85 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया था। विद्यालय के संस्थापक नसीब सिंह, प्रधानाचार्या जयप्रीत कौर, प्रबंधक अमनदीप सिंह, उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी होनहारों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें