पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार के आवास पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी गई। पहले दिन हड़ताल पर बैठे लोगों का माल्यार्पण कर हड़ताल की शुरुआत की गई।
बता देकि पलिया संपूर्णानगर रोड पर त्रिकोलिया मेन रोड से लगी एक भूमि को लेकर हुए विवाद के दौरान पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मुन्ना की मौत हो गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ संपूर्णानगर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा मृतक के परिजनों ने सीओ पर भी विभिन्न आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। फरार चल रहे दो आरोपियों व सीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक के परिजन अपने आवास पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। बुधवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए गुरुवार से धरने को क्रमिक भूख हड़ताल के रूप में बदलने का निर्णय लिया था। जिसके तहत गुरुवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया। अनशन पर कौशल बाजपेई, कमलजीत सिंह, सतेंद्र कुमार शुक्ला, विरेंद्र मिश्र, शुभम शर्मा, सौरभ मिश्र, मानू शुक्ल, गौतम सिंह, उमेश सिंह व सचिन गुप्ता बैठे।