देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, बंद कराई दुकानें
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर थाना क्षेत्र के एक युवक के नाम से बनी आईडी से देवी-देवताओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर हंगामा हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज
ईसानगर थाना क्षेत्र के एक युवक के नाम से बनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की आईडी से देवी-देवताओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर हंगामा हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। इसपर भड़के हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रविवार दोपहर हिन्दू संगठनों के लोगों ने जुलूस निकाला। सदर बाजार पहुंच कर नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद करा दीं। लोगों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रशासन को मंगलवार तक समय दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।