ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीइंटर में हरिओम, हाईस्कूल में रोहित रहे अव्वल

इंटर में हरिओम, हाईस्कूल में रोहित रहे अव्वल

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के नतीजों में कस्बे के केएसएम इंटर कालेज का रिजल्ट शानदार रहा है। हाईस्कूल में रोहित व इंटर में हरिओम ने कालेज टाप किया...

इंटर में हरिओम, हाईस्कूल में रोहित रहे अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 28 Apr 2019 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के नतीजों में कस्बे के केएसएम इंटर कालेज का रिजल्ट शानदार रहा है। हाईस्कूल में रोहित व इंटर में हरिओम ने कालेज टाप किया है। प्रबंधक व स्कूल स्टाफ ने बेहतर नम्बर पाने के लिए बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।कस्बे के केएसएम इंटर कालेज के प्रबंधक ब्रजेश सिंह ने बताया कि इंटर मीडिएट में 66 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 63 बच्चें सफल हुए है। मात्र 3 बच्चें असफल हुए है। वहीं हाईस्कूल के 111 बच्चों में मात्र 4 बच्चें फेल हुए है। टापटेन की सूची जारी करते हुए प्रिसिंपल विजय सिंह ने बताया कि इंटर में हरिओम 74 प्रतिशत अंक पाकर पहले पायदान पर है।

शुभम गुप्ता व कंचन, आशीष कुमार ने 72.4 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे है। तीसरे स्थान पर रहे सुरेंद्र गिरि को 72.1, चौथे स्थान पर रहे अंचल को 71.7 अंक प्राप्त हुए है। वहीं हाईस्कूल में रोहित राठौर ने 89.5 प्रतिशत अंक पाकर कालेज टाप किया है। दूसरे नम्बर पर रहे विघनेश्वर सिंह को 88.6 व तीसरे नम्बर पर रहे नितिन वर्मा को 86.5 प्रतिशत अंक मिलें है। सुधांशु विक्रम सिंह 83.83 प्रतिशत अंक पाकर चौथे व आर्यन गुप्ता 82.6 प्रतिशत अंक पाकर पांचवें स्थान पर रहे है। 82 प्रतिशत अंक पाकर उत्साह दीक्षित छठें, 81.8 अंक के साथ निशा सिंह सातवें स्थान पर रही। शुभम गुप्ता 80.3 अंक पाकर आठवें व शिवांश शुक्ला 80.1 अंक पाकर नवें स्थान पर रहे। दसवें स्थान पर रहे उदय प्रताप सिंह को 79.6 प्रतिशत अंक मिलें है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें