ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसड़क हादसे में इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी

सड़क हादसे में इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी

कोतवाली नीमगांव क्षेत्र की कस्ता गोला रोड पर उमरपुर के पास आमने सामने दो फोर व्हीलर टकरा गए। हादसे में नीमगांव इंस्पेक्टर सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में कार सवार दो अन्य लोग भी...

सड़क हादसे में इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 04 Jul 2020 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली नीमगांव क्षेत्र की कस्ता गोला रोड पर उमरपुर के पास आमने सामने दो फोर व्हीलर टकरा गए। हादसे में नीमगांव इंस्पेक्टर सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में कार सवार दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मौके से गुजर रहे लोगों ने थाने पर सूचित कर सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां पर एक पुलिस कर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है।

शुक्रवार की शाम नीमगांव इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी सरकारी गाड़ी पर क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे। नीमगांव से सिकंद्राबाद चौकी आते समय कस्ता रोड पर उमरपुर के पास उनकी गाड़ी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई। दोनों गाड़ियों के बीच हुई भीषण टक्कर में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। नीमगांव पुलिस की गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर नीमगांव अमर सिंह रघुवंशी, एसआई संजीव सिंह तोमर, एसआई विनोद कुमार, सिपाही प्रदीप कुमार व चालक सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं कार में सवार दो लोग भी जख्मी हो गये। कार लखनऊ की बताई जा रही हैं। लोगों ने बताया दोनों कार सवार लखनऊ से पीलीभीत जा रहे थे। हादसे में रोड पर जाम लग गयी। मौके से गुजर रहे लोगों फोन कर नीमगांव पुलिस को सूचित कर दिया। ‌मौके पर पहुंची डायल 112 सहित कई गाड़िया मौके पर आ गई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें