ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीपंजाब के गुर सेवक सिंह ने जीती एक लाख की चैलेंजिंग कुश्ती

पंजाब के गुर सेवक सिंह ने जीती एक लाख की चैलेंजिंग कुश्ती

हर साल की तरह इस बार भी मंसूरी फार्म में संत बाबा कुंडल सिंह जी की याद में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया...

पंजाब के गुर सेवक सिंह ने जीती एक लाख की चैलेंजिंग कुश्ती
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 07 Sep 2019 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हर साल की तरह इस बार भी मंसूरी फार्म में संत बाबा कुंडल सिंह जी की याद में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह व संत बाबा घोला सिंह एवं प्रधान जसवंत सिंह द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ मैदान पर डटी रही।

महंगापुर के मंसूरी फार्म में संत बाबा कुंडल जी की याद में 21 भादो को मंसूरी फार्म में सलाना समागम एवं कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत मंसूरी फार्म गुरुद्वारे में भोग व कीर्तन के दौरान हुई। इस दौरान पांच हजार मीटर दौड़ में पूरनपुर के सिमरन सिंह विजयी हुए जिन्हें11 हजार का नगद पुरस्कार एवं ग्राम प्रधान जसवंत सिंह संधू द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी ओपन टीम का मैच नवाबगंज ने जीता। विजयी टीम को संत बाबा घोला सिंह ने 31 हजार की नगदी व ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया। 62 किलोग्राम कबड्डी में कजरी ने पहला व महंगापुर टीम दूसरे स्थान पर रही।

एसएसबी सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार ने विजयी टीम को 21 हजार व रनर टीम को 11 हजार नकदी का पुरस्कार एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। 31 हजार रुपये इनाम की कुश्ती हरेंद्र पहलवान ने जीती जबकि 51 हजार की कुश्ती मनीष ने जीती। इसके अलावा एक लाख की चैलेंजिंग कुश्ती गुर सेवक सिंह पंजाब ने जीती। रस्सा कस्सी नानकपुरी खालसा ने जीती। एक्शन कबड्डी बच्चों के जीपी कबड्डी क्लब ने जीती।

प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को नगदी ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संपूर्णानगर कोतवाल राकेश सिंह, सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, रामबरन गुप्ता, अब्दुल वारिस के अलावा एसएसबी की स्वास्थ्य टीम, एंबुलेंस के साथ मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं के दौरान एसएसबी जवानों का भी सराहनीय योगदान रहा। मेला आयोजन में साहब जीत सिंह, तीर्थ सिंह, धर्मजीत सिंह, रंजीत सिंह, बलवंत सिंह, गोपी संधू, सर्वजीत सिंह संधू, रविंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, राम सिंह, सुखा सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें