ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसरकारी दफ्तरों को किया गया सैनिटाइज

सरकारी दफ्तरों को किया गया सैनिटाइज

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को नगर पंचायत की ओर से कस्बे के सभी सरकारी दफ्तरों में दवा का छिड़काव करके उनको सैनिटाइज किया...

सरकारी दफ्तरों को किया गया सैनिटाइज
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 12 May 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

निघासन-खीरी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को नगर पंचायत की ओर से कस्बे के सभी सरकारी दफ्तरों में दवा का छिड़काव करके उनको सैनिटाइज किया गया। टाउन एरिया सुपरवाइजर कृष्णा वर्मा व रामकुमार के साथ अमन, अर्जुन, नीरज और अखिलेश आदि ने तहसील परिसर, कोतवाली, ब्लाक, सीएचसी, सीओ आफिस और सभी बैकों में दवा का छिड़काव किया। कुछ दिन पहले टाउन के कर्मचारियों ने कस्बे में सैनिटाइजेशन किया था। इस पर लोगों की शिकायत थी कि कर्मचारियों ने ढंग से सैनिटाइजेशन करने की जगह घरों के दरवाजों पर केवल एक फुहार छोड़कर काम खत्म कर लिया था।

उधर सिंगाही में भी भेड़ौरा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान अमित सिंह ने कोरोना संक्रमण को रोकने की खातिर अपने खर्च से तीन दिन अभियान चलाकर पंचायत के सभी मजरों नई बस्ती, इंद्रानगर, परसादी पुरवा, चिरकुआ और मसुरहा में सैनिटाइजेशन कराया। इस दौरान उनके साथ रामनरेश, ओमप्रकाश तथा पंचायत मित्र रामबहादुर भी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें