मैलानी-टेढ़वा पुल सड़कमार्ग के चौड़ीकरण को 31 करोड़ का बजट स्वीकृत
Lakhimpur-khiri News - मैलानी। शासन ने टेढ़वा पुल-मैलानी सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व पुर्निमाण के लिए 31 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण है और इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। 14...

मैलानी। टेढ़वा पुल-मैलानी सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व पुर्निमाण के लिए शासन ने 31 करोड़ रूपये के बजट को मंजूरी दी है। मैलानी-सुआबोझ-टेढ़वा पुल सड़क पुर्निमाण की मांग पिछले काफी समय से क्षेत्रवासियो द्वारा की जा रही थी। टेढ़वापुल से थरबरनपुर, लक्ष्मीपुर, सुआबोझ, राजामण्डी, कन्धईपुर सहित दर्जनो गांवों की लगभग तीस हजार आबादी के ग्रामीणों के आवागमन का एकमात्र सड़क मार्ग है। ज्यादातर गांव सड़क पर ही बसे हए हैं, लेकिन खराब सड़क के के कारण लोगो मैलानी- खुटार सड़क मार्ग का ही ज्यादातर उपयोग यातायात के लिए करना पसंद करते हैं। गोला जाने के लिए भी यह मार्ग मैलानी-गोला वाया खुटार सड़क मार्ग की तुलना में पांच किमी कम दूरी का सड़क मार्ग है। पिछले चुनावों में यह जर्जर सड़क मार्ग मुद्दा बनता रहा है। शासन ने सड़क चौडीकरण समिति की के अनुमोदन पर साढ़े चौदह कि लंबे सड़क मार्ग के चौड़ीकरण एवं पुर्निमाण के लिए 31 करोड़ 38 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। इसमें से 10 करोड़ 98 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग को अवमुक्त भी कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।