ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीप्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में गिनाईं सरकार की योजनाएं

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में गिनाईं सरकार की योजनाएं

शहर के विधायक कैंप कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में हरदोई जिले के...

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में गिनाईं सरकार की योजनाएं
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 16 Sep 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पलियाकलां-खीरी। संवाददाता

शहर के विधायक कैंप कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में हरदोई जिले के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा मौजूद रहीं। भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के अलावा शिक्षक, डाक्टर, व्यापारी व समाजसेवी शामिल हुए। संचालन नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने किया।

सम्मेलन की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर की गई। प्रबुद्ध सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक रोमी साहनी ने कहा कि उनके विधायक बनने से पूर्व उनका परिवार आसपास तक कहीं राजनीति में नहीं था। वह एक आम व्यापारी थे। उनके माता-पिता उन्हें विरासत में जो संस्कार दिए थे उन संस्कारों के बदौलत आज वह विधायक बनकर गरीब और दबे कुचले लोगों की मदद कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनको मिलने वाली विधायक निधि से उन्होंने 75 ऐसे गांवों के ग्रामीणों को रोशनी देने का कार्य किया जो आजादी के बाद से दीपक और लालटेन की रोशनी में अपना जीवन काटने पर विवश थे। विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला, निशुल्क खाद्यान्न, व आवास योजना पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि माधवेंद्र सिंह, भाजपा नेत्री नीरज वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, राकेश अर्कवंशी, बांकेगंज ब्लाक प्रमुख रामनरेश, पलिया ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला, युवा भाजपा नेता आंचल मिश्रा पाले, विधायक प्रतिनिधि श्यामानंद, वासुदेवानंद, विजय गुप्ता, ऋषिकेश सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान जसमेल सिंह मांगट, हरप्रीत सिंह हैप्पी, सलिल अग्रवाल, डॉक्टर अंशुल शुक्ला, सुधीर शुक्ला राजीव शुक्ला, अनूप मिश्रा, चांद कुमार जैन, अनिल वर्मा, अरुण तिवारी, मनोज गुप्ता, वरुण मिश्रा, उमेश गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, विजय महेंद्रा, अनूप मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, अचल मिश्रा, मंजुलता श्रीवास्तव, अनन्तराम राठौर, संदीप बंसल, कमल टण्डन, जोरा सिंह, अनूप गुप्ता, गुरमीत सिंह, गुरुदीप सिंह विन्दर, सिंह डा. रविन्द्र सिंह, श्रीश द्विवेदी, जेपी मेनरो, गगन मिश्रा, प्रदीप मेनरो, अमित महाजन आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें