ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीजीएफ कालेज की टीम ने जीता टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल

जीएफ कालेज की टीम ने जीता टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल

क्षेत्र के गांव मियांपुर रवीन्द्र नगर कालोनी में टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर और अटसार की टीम के बीच हुआ। जिसमें जीएफ...

जीएफ कालेज की टीम ने जीता टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 01 Feb 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मदी-खीरी। क्षेत्र के गांव मियांपुर रवीन्द्र नगर कालोनी में टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर और अटसार की टीम के बीच हुआ। जिसमें जीएफ कॉलेज ने अटसार की टीम को पांच विकेट से हरा कर खिताब जीत लिया।

नेताजी सुभाष क्लब द्वारा आरएनसी के सहयोग से हुए टूर्नामेंट में मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार 39 गेंदों में 97 रन बना कर जीएफ कॉलेज के खिलाड़ी जीशान को दिया गया। टॉस जीत कर जीएफ कॉलेज के कप्तान ने पहले गेंद बाजी करने का फैसला किया। अटसार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए जिसमें अटसार के अभिषेक 97 रन और राणा ने 45 रनों का योगदान किया। 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएफ कॉलेज की टीम ने 15 ओवर में ही पांच विकेट खो कर 205 रन बनाए। इस प्रकार पांच विकेट से अटसार की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। विजेता और उपविजेता टीम को विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आरएनसी ग्रुप के सदस्य और सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े