Generous Community Service at Kanji Barm Baba Hanuman Temple Free Meals for Devotees During Sawan सावन भर चले भंडारों का आज होगा समापन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGenerous Community Service at Kanji Barm Baba Hanuman Temple Free Meals for Devotees During Sawan

सावन भर चले भंडारों का आज होगा समापन

Lakhimpur-khiri News - कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर और नीलकंठ मैदान में सावन के पूरे महीने भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, जबकि व्रति भक्तों को फलाहार कराया गया। अग्रवाल समाज ने हर सोमवार निशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 8 Aug 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
सावन भर चले भंडारों का आज होगा समापन

कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर देव स्थान और नीलकंठ मैदान में समर्पण और सेवा की मिसाल बने भंडारा पूरे सावन माह चलते रहे। जहां हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण किया। जिन भक्तों भंडारे का प्रसाद नहीं लिया। जो व्रत थे, उन्हें फलाहार कराया गया। सावन माह गोला के नीलकंठ मैदान में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित निशुल्क भंडारे में हर सोमवार को शिवभक्तों व कावड़ियों के लिए भोजन, जलपान की गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवा कार्यों में युवा, महिलाएं और वरिष्ठजन सभी ने मिलकर भरपूर योगदान दिया। सावन के अंतिम दिन तक रोज़ाना सैकड़ों लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया।

इसी तरह कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर देवस्थान पर भी पूरे सावन भंडारा और फलाहार की व्यवस्था रही। भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे में खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी, हलवा और फल प्रसाद वितरित किया गया। सेवकों ने श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक बैठाकर भोजन कराया, साथ ही जल की व्यवस्था और सफाई का भी विशेष ध्यान रखा। अग्रवाल समाज के अतुल अग्रवाल और कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर समिति के अवधेश जायसवाल ने भक्तों से पहुंचने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।