गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग
Lakhimpur-khiri News - खजुरिया में गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। पूजा के दौरान गैस पाइप लीक होने से आग लगी, जिससे छप्पर, बाइक, साइकिल और अन्य सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने...

गैस सिलेंडर फटने से खजुरिया के एक घर में आग लग गई। जिससे एक छप्पर जलकर राख हो गया। वहीं पर बाइक सहित साइकिल व घर का सामान भी जलकर राख हो गया। खजुरिया निवासी अनिल कुमार राजभर ने बताया कि उनके घर में पूजा चल रही थी। प्रसाद बनाने के दौरान झाले में रखा गैस सिलेंडर का पाइप लीक हो गया। जिससे घर में आग लग गई। आग से गैस सिलेंडर भी फट गया और इससे आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग ने झले के निकट खड़ी बाइक को अपने आगोश में ले लिया वहीं पर दो साइकिल भी जल कर राख हो गई।
एक तख्त, एक चरपाई, एक कुर्सी भी आग के हवाले हो गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। बचाव हो गया। इस संबंध में संपूर्णानगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रसाद बनाने का दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। जिससे उनका एक छप्पर सहित बाइक, साइकिल व अन्य सामान जल कर राख हो गया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




