ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीनिःशुल्क नेत्र शिविर में पंजीकरण, परामर्श

निःशुल्क नेत्र शिविर में पंजीकरण, परामर्श

नगर के दून पब्लिक स्कूल में वन बीट हॉस्पिटल भीरा खीरी द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जॉच, परामर्श और निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया...

निःशुल्क नेत्र शिविर में पंजीकरण, परामर्श
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 19 Apr 2019 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के दून पब्लिक स्कूल में वन बीट हॉस्पिटल भीरा खीरी द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन जॉच, परामर्श और निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दून पब्लिक स्कूल प्रबन्धक डॉ. गुरुमेजर सिंह और दिलावरपुर ग्राम प्रधान मासूम गाज़ी ने प्रथम पर्चा बना कर किया। शिविर में दूर-दूर से माताओं, बुजुर्गों को स्कूल तक लाने व उनको घर तक छोड़ने की व्यवस्था दून परिवार ने की। सभी रोगियों ने डॉक्टर्स से परामर्श लिया व वन वीट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और दून स्कूल प्रबन्धक को धन्यवाद दिया। वन वीट हॉस्पिटल की आयी हुई टीम द्वारा 100 रोगियों को निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन के लिए पंजिकृत किया गया।

उधर पंजीकृत रोगियों की ऑपरेशन की तिथि 28 अप्रैल को वन वीट हॉस्पिटल भीरा में सुनिश्चित की गई। सभी नेत्र रोगियों को वन वीट हॉस्पिटल तक पहुंचाने की ज़िमेदारी दून पब्लिक स्कूल द्वारा की जाएगीवन वीट हॉस्पिटल के चिकित्सकों में मुख्य रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, टी.बी.रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ स्कूल में उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक डॉ गुरुमेजर सिंह, आवासीय निर्देशका श्रीमती सुरेन्द्र कौर, डॉ नमन मिश्र नेत्र रोग विशेषज्ञ, अंजनी मिश्र बाल रोग विशेषज्ञ, सुखदेव सिंह सामान्य रोग विशेषज्ञ, सुधांशु अवस्थी नाक-कान गला रोग विशेषज्ञ आदि वन बीट हॉस्पिटल के डॉक्टर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें