Fraud in Lakhanouriya Shaman Cheats Family of 2 Lakh तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFraud in Lakhanouriya Shaman Cheats Family of 2 Lakh

तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

Lakhimpur-khiri News - लखनौरिया के उचौलिया थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक महिला से लगभग दो लाख रुपए की ठगी हुई। तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए घर से पैसे और गहने चुराए। पूजा के दौरान परिवार को कमरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 25 Dec 2024 11:56 PM
share Share
Follow Us on
तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

लखनौरिया। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव लखनौरिया में बीमारी ठीक करने के नाम पर तंत्र-मंत्र कर महिला से लगभग दो लाख रुपए की ठगी हो गई। घटना को अंजाम देकर तांत्रिक जब चले गए तो परिवार को कुछ संदेह हुआ। एक तांत्रिक ने लखनौरिया निवासी रामप्रकाश कुशवाहा की पत्नी की बीमारी ठीक करने के नाम पर घर में रखे 7100 रुपये, सोने के दो सिक्के,चांदी के चार सिक्के, कानों की झुमकी, गले का एक पैंडिल,चांदी की एक जोड़ी पायल आदि सोने चांदी के गहनें आदि पुजापे में चढ़ावे के नाम पर ठग लिए। तांत्रिक ने बीमारी दूर करने की लिए विशेष प्रकार की पूजा करने की बात कही। बीमार महिला तांत्रिक के झांसे में आ गयी। तांत्रिक ने कहा कि विशेष पूजा एक कमरे में होगी,जहां पर कलश स्थापित कर एक ज्योति जला दी और परिवार में जितने भी रुपये और गहने रखे थे, सभी को कलश के पास रखवा लिया। तांत्रिक ने पूजा पाठ करने के बाद घरवालों से कहा कि जब तक ज्योति जलती रहे तब तक कमरे के अंदर कोई ना जाए। यह कहकर तांत्रिक जो बाइक पर आया था, रुपये पैसे और गहने लेकर फरार हो गये। अगले दिन सुबह जब ज्योति बुझ गयी तब कमरा खोलकर देखा गया। तब परिवार के लोगों को तांत्रिक द्वारा ठगे जाने की जानकारी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।