सरकारी जमीन दिलवाने के नाम पर 9 लाख की ठगी
Lakhimpur-khiri News - लखनऊ में सरकारी जमीन आवंटन के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। आरोपी श्याम जी मिश्रा ने कम पैसों में जमीन दिलाने का झांसा दिया और पैसे लेने...

लखनऊ में कम पैसों में सरकारी जमीन का आवंटन कराने के नाम पर करीब 9 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार शर्मा निवासी त्रिवेणीनगर लखनऊ ने बताया कि करीब छह साल पहले उनकी मुलाकात लखीमपुर के मोहल्ला सरनापुरम निवासी श्याम जी मिश्रा से हुई थी। मनोज ने बताया कि श्याम जी मिश्रा ने बताया कि उनके मंत्रियों से अच्छे संबंध है। वह कम पैसों सरकारी जमीन का आवंटित करा देंगे। मनोज ने बताया कि श्याम जी मिश्रा ने उनको बक्शी तालाब के पास 5000 स्क्वायर फीट जमीन दिखाई। उस जमीन के कागज भी दिखाए। उनसे कई बार में करीब 9 लाख रुपए बैंक खाते में लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जमीन नहीं दिलवा पाए। उनसे जब पैसे वापस मांगे तो टाल मटोल करने लगे और कहा कि वह जमीन लखीमपुर में दिलवा देंगे। लेकिन जब यहां भी उनको जमीन नहीं मिली तो पैसे वापस मांगने लगे। लेकिन पैसे वापस नहीं दिए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने पैसे अपनी पत्नी की जेवर बेच कर दिए हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने एसपी को तहरीर दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली सदर पुलिस ने श्याम जी मिश्रा और उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।