ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीनिशान साहिब की स्थापना के साथ हुआ नींव पूजन

निशान साहिब की स्थापना के साथ हुआ नींव पूजन

मनमीतनगर महाविद्यालय परिसर में गुरुद्वारा सचखण्ड साहिब में महंगापुर के संत बाबा गुरनाम सिंह ने निशान साहिब स्थापित कर नींव पूजन करने के बाद गरुद्वारा की आधार शिला...

निशान साहिब की स्थापना के साथ हुआ नींव पूजन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 25 Apr 2018 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मनमीतनगर महाविद्यालय परिसर में गुरुद्वारा सचखण्ड साहिब में महंगापुर के संत बाबा गुरनाम सिंह ने निशान साहिब स्थापित कर नींव पूजन करने के बाद गरुद्वारा की आधार शिला रखी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में सिख संगत मौजूद रही।मनमीतनगर महाविद्यालय में गुरुद्वारे की आधार शिला व नींव पूजन के कार्यक्रम से पहले 21 अप्रैल से रखे गये अखंड पाठ साहिब के भोग 23 अप्रैल को पड़ा। उसके बाद दीवान सजे, बाहर से पहुंचे रागी व टाढ़ी जत्थों ने कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। पूरा दिन विद्यालय प्रांगण में गुरु का लंगर चलता रहा। सैकड़ों की तादात में पहुंची संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष पवनदीप सिंह ने मौजूद संगत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संरक्षक गुरबचन सिंह, इकबाल सिंह, बड़ा गुरुद्वारा नानक शाही भीरा के मुख्य ग्रन्थी बाबा गुरुदयाल सिंह, सतवंत सिंह, विवेकानंद एकेडमी के प्रबंधक अमनदीप सिंह, हरविंदर सिंह नामधारी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें