ऑक्सीजन न मिलने से वन दरोगा की मौत, हंगामा
जिला अस्पताल में मंगलवार की दोपहर डॉक्टरों की लापरवाही से एक वन दरोगा की मौत हो गई। दरोगा की मौत पर परिजन भड़क उठे और इमरजेंसी में हंगामा करने लगे।...
लखीमपुर खीरी। जिला अस्पताल में मंगलवार की दोपहर डॉक्टरों की लापरवाही से एक वन दरोगा की मौत हो गई। दरोगा की मौत पर परिजन भड़क उठे और इमरजेंसी में हंगामा करने लगे। यह देखकर डॉक्टर भाग खड़े हुए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। परिजन दरोगा के शव को लेकर जा चुके थे।
भीरा वन रेंज में तैनात दरोगा अमरपाल सिंह की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही थी। घर पर ही उनका इलाज हो रहा था। मंगलवार को उनकी तबीयत जब ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उनको लेकर जिला अस्पताल आए। आरोप है कि यहां दरोगा काफी देर तक इमरजेंसी के बाहर पड़ा रहा। परिजनों के कहने के बाद भी डॉक्टरों ने उसको नहीं देखा और न ही अक्सीजन लगाई। परिजनों के अनुसार दरोगा को सांस लेने में दिक्कत थी। परिजन जब इमरजेंसी में काफी मिन्नतें करने लगे तो एक वार्ड ब्वाय ने आकर देखा। बाद में परिजनों के बहुत कहने पर एक डॉक्टर दरोगा को देखने आए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जैसे ही दरोगा की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो वह हंगामा करने लगे। परिजनों ने इमरजेंसी में पड़ी एक मेज को पलट दिया। इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। डॉक्टर इमरजेंसी छोड़कर भाग खड़े हुए। तभी मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जेल गेट चौकी इंचार्ज मनीष पाठक मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक वहां मामला शांत हो चुका था। परिजन दरोगा के शव को लेकर जा चुके थे। डॉक्टर इमरजेंसी में अपना काम कर रहे थे।
