गैस पाइप लीक होने से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
मैलानी थाना क्षेत्र की संसारपुर चौकी के अंतर्गत किशुनपुर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर की गैस पाइप लीक होने से एक घर में आग लग गई। इसमें गृहस्थी...
मैलानी थाना क्षेत्र की संसारपुर चौकी के अंतर्गत किशुनपुर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर की गैस पाइप लीक होने से एक घर में आग लग गई। इसमें गृहस्थी का लगभग एक लाख का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग से जल रहे मकान को पानी डालकर ठंडा किया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिस ने मौके का मौका मुआयना किया है।
ब्लॉक बाकेगंज की ग्राम पंचायत रामपुर डाटपुर के मजरा किशुनपुर निवासी मो.हातिम पुत्र समसुद्दीन की पत्नी सोनी सोमवार की सुबह खाना बना रही थी कि अचानक गैस पाइप में लीकेज होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। देखते-देखते आग पूरे घर मे फैल गई, जिसमें हातिम के घर की गृहस्थी का लगभग सारा सामना जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग उसी घर तक सीमित रही। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग से जल रहे मकान को पानी डालकर ठंडा किया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज के के यादव ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने को हरसंभव प्रयास किया। मौके पर नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार, व थानाध्यक्ष मैलानी देवेंद्र गंगवार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने बताया कि उसकी गृहस्थी में फ्रिज, कूलर, पंखा, टीवी, स्टेप्लाइजर, इन्वर्टर, बेड, तख्त आदि मिलाकर एक लाख के ऊपर नुकसान हुआ है।
