Fire Breaks Out at Refrigerator and AC Repair Shop in Lucknow पंजाबी कॉलोनी गेट के पास दुकान में लगी आग, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFire Breaks Out at Refrigerator and AC Repair Shop in Lucknow

पंजाबी कॉलोनी गेट के पास दुकान में लगी आग

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के पंजाबी कॉलोनी गेट के पास एक फ्रिज और एसी रिपेयरिंग दुकान में आग लग गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 25 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on
पंजाबी कॉलोनी गेट के पास दुकान में लगी आग

लखीमपुर। शहर की पंजाबी कॉलोनी गेट के पास एक फ्रिज और एसी रिपेयरिंग की दुकान में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की गाड़ियां कुछ देर बाद मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी उस दुकान में फ्रिज, एसी आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग का काम होता है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दुकान में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।