महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया फील्ड ऑफिसर
Lakhimpur-khiri News - बुधवार को एक वित्तीय संस्था के फील्ड ऑफिसर को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। महिला का पति घर लौटने पर गुस्से में आकर फील्ड ऑफिसर और पत्नी की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में...

शहर के मोहल्ले में बुधवार को एक वित्तीय संस्था के फील्ड ऑफिसर को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। महिला के पति ने गुस्से में आकर फील्ड ऑफिसर और पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। एक वित्तीय संस्था महिला समूहों को लोन उपलब्ध कराती है। बुधवार को उसी संस्था का फील्ड ऑफिसर एक मोहल्ले की निवासी एक महिला के घर लोन की वसूली के लिए गया था। इस दौरान महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद जब महिला का पति घर पहुंचा तो उसने फील्ड ऑफिसर को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
यह दृश्य देखकर वह आगबबूला हो उठा और उसने फील्ड ऑफिसर और अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। सूचना पाकर संस्था के अधिकारी और कर्मचारी फील्ड ऑफिसर को लेकर कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




