ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीडॉक्टर साब बेटा मर गया, लाश पहुंचा दो

डॉक्टर साब बेटा मर गया, लाश पहुंचा दो

कभी कोई बीवी की लाश कंधे पर लेकर भागता है। कभी कोई लाश की गठरी बनाकर दौड़ता है। इन शर्मनाक तस्वीरों के बीच शव ले जाने के लिए जिला अस्पतालों को शव वाहन दिए गए। पर लखीमपुर में से शर्मनाक सिलसिला नहीं...

डॉक्टर साब बेटा मर गया, लाश पहुंचा दो
Center,BareillySun, 28 May 2017 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कभी कोई बीवी की लाश कंधे पर लेकर भागता है। कभी कोई लाश की गठरी बनाकर दौड़ता है। इन शर्मनाक तस्वीरों के बीच शव ले जाने के लिए जिला अस्पतालों को शव वाहन दिए गए। पर लखीमपुर में से शर्मनाक सिलसिला नहीं थम रहा। शनिवार को फिर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जब एक बाप बेटे की लाश लेकर डॉक्टरों के चक्कर काटता रहा। बाप कभी वार्ड में जाता है तो कभी इमरजेंसी में। वह कई बार मृत बेटे के शरीर को छूकर देखता है। डॉक्टरों से गुहार कर रहा है कि बेटा तो मर गया। अब लाश पहुंचा दो। गांव घनश्यामपुरवा में रहने वाले रामचंद्र के 12 साल के बेटे छोटू को डायरिया की शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में गंभीर हालत होने पर उसे चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। परिवार के पास लाश ले जाने तक का पैसा नहीं था। इस पर स्टाफ और डॉक्टर ने शव वाहन के लिए प्रार्थना पत्र लिखा कर उसको सीएमएस के पास भेज दिया। सीएमएस ने भी उसे मंजूर कर लिया। इसके बाद भी पीड़ित परिवार को शव वाहन नहीं मिल सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें