सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, तीन जख्मी

मोहम्मदी-शाहजहांपुर रोड पर शुक्रवार की दोपहर में एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार दो बाइकों को रौंदती हुई खाई में चली गई। हादसे में बाइक सवार पिता...

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, तीन जख्मी
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 May 2021 10:10 PM
हमें फॉलो करें

जंगबहादुरगंज-खीरी।

मोहम्मदी-शाहजहांपुर रोड पर शुक्रवार की दोपहर में एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार दो बाइकों को रौंदती हुई खाई में चली गई। हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पसगवां कोतवाली की पुलिस चौकी ताजपुर के पास शुक्रवार की दोपहर दो बाइकों पर सवार होकर पांच लोग जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उनको रौंद दिया। हादसे को अंजाम देने के बाद कार अनियंत्रित होकर आगे जाकर खाई में घुस गई। हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र भूड़ा खान जिला शाहजहांपुर निवासी इमरान व शबीउद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग इशहाक पुत्र बरतुल्ला, इलियास पुत्र इशहाक और शरीफ पुत्र इसहाक निवासी गढ़ रामपुर जिला शाहजहांपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद कार सवार सभी लोग कार छोड़ के फरार हो गए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। उधर घायल लोगों की हालत अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें