ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीआज किसानों की ट्रैक्टर रैली, बैठक रही बेनतीजा

आज किसानों की ट्रैक्टर रैली, बैठक रही बेनतीजा

कोतवाली परिसर में एसडीएम डा. अमरेश कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ अभय प्रताप मल्ल ने किसान नेताओं के साथ बैठक...

आज किसानों की ट्रैक्टर रैली, बैठक रही बेनतीजा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 04 Aug 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

पलियाकलां-खीरी।

कोतवाली परिसर में एसडीएम डा. अमरेश कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ अभय प्रताप मल्ल ने किसान नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने किसान नेताओं से बुधवार को शहर में किसानों द्वारा निकाले जाने वाली ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाए जाने की बात कही। अधिकारियों इस बात से किसान नेता असहमत दिखे और भुगतान दिलाए जाने की मांग रखी। किसान नेताओं का कहना था कि अगर मिल प्रशासन उनका भुगतान कर दे तो वहां ट्रैक्टर रैली नहीं निकालेंगे।

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर पिछले करीब दो महीने से किसान चीनी मिल परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। भुगतान ना मिलने से आक्रोशित किसान बुधवार को शहर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। टेक्टवैली चीनी मिल गेट से बाईपास रोड होते हुए तहसील गेट पर पहुंचेगी जहां किसान नेता भुगतान से संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग करेंगे। बताया जाता है कि ट्रैक्टर रैली में क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं। ट्रैक्टर रैली से पूर्व मंगलवार को एसडीएम डा. अमरेश कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व सीओ अभय प्रताप मल्ल में कोतवाली में किसान नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने किसान नेताओं से ट्रैक्टर रैली ना निकाले जाने की बात कही जिस पर किसान असहमत नजर आए। मौजूद किसान नेताओं का कहना था कि अगर मिल प्रबंधन किसानों को उनका भुगतान दे देता है तो वह ट्रैक्टर रैली नहीं निकालेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें