किसान को एसडीएम ने दी ट्रैक्टर की चाबी
Lakhimpur-khiri News - सरकार की कृषक उपहार योजना के तहत सैदापुर के किसान गुरमुख सिंह को सोनालिका ट्रैक्टर का बड़ा इनाम मिला है। एसडीएम विनोद गुप्ता ने लॉटरी के माध्यम से उनका चयन किया। उन्हें कृषि मंडी समिति परिसर में...

सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषक उपहार योजना के तहत तहसील क्षेत्र के ग्राम सैदापुर निवासी फार्मर गुरमुख सिंह को बड़ा इनाम मिला है। उन्हें सरकार की तरफ से सोनालिका ट्रैक्टर दिया गया है। सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषक उपहार योजना चलाई जा रही है। जिसमें तमाम किसानों ने आवेदन किया था। एसडीएम विनोद गुप्ता ने बताया कि लॉटरी के आधार पर तहसील क्षेत्र के ग्राम सैदापुर निवासी फार्मर गुरमुख सिंह पुत्र बगीचा सिंह का चयन हुआ है। उन्हें सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एसडीएम, कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति विनोद कुमार गुप्ता ने फूल मालाओं से लादकर सोनालिका ट्रैक्टर की चाबी सौप कर शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।