ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीतो सर्दी में चली गई किसान की जान

तो सर्दी में चली गई किसान की जान

भीरा थाना क्षेत्र में खेत से वापस आए एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घर वाले आशंका जता रहे हैं कि उसकी मौत सर्दी लगने की वजह से हुई है। खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।...

तो सर्दी में चली गई किसान की जान
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 15 Dec 2017 01:14 PM
ऐप पर पढ़ें

भीरा थाना क्षेत्र में खेत से वापस आए एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घर वाले आशंका जता रहे हैं कि उसकी मौत सर्दी लगने की वजह से हुई है। खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। घरवालों में कोहराम मचा हुआ है।

इलाके के गांव नौसर गुलरिया निवासी खुशीराम (40) शाम को खेत पर काम करने गया था। शाम को करीब छह बजे वह घर वापस आया। बताया जाता है कि खुशीराम को तेजी से सर्दी लग रही थी। घर आते ही उसने आग तापना शुरू कर दिया और उसी दौरान उसकी अचानक मौत हो गई। ये देखकर घर वालों में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई थी। घर वालों का कहना है कि खुशीराम की मौत सर्दी लगने की वजह से हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें