बोर्ड के छात्र-छात्राओं की हुई विदाई
Lakhimpur-khiri News - स्थानीय कस्बे के रघुवर दयाल इंटर कालेज और भौनापुर के चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जूनियर क्लास के बच्चों ने सीनियर्स को...

स्थानीय कस्बे के रघुवर दयाल इंटर कालेज व भौनापुर के चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा से जुड़े छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। दोनों कालेजों में प्रधानाचार्यों के निर्देशन में जूनियर क्लास के बच्चों ने सीनियर को उपहार स्वरूप कप व परीक्षा में सहायक सामग्री भेंट की। कालेज के शिक्षकों ने कार्यक्रम बच्चो को परीक्षा से जुड़े विभिन्न टिप्स देकर परीक्षा में सफलता के लिए कामना की। प्रबंधक उपकार शील वर्मा ने सभी को दही जलेबी खिलाई। इस अवसर पर मनोज वर्मा, अरविंद वर्मा, बृज कुशवाहा, अंशुल, क्रांति, बंटी व मोनू वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।