आबकारी विभाग 25 हजार किलो लहन और दो सौ लीटर कच्ची शराब नष्ट की
आबकारी विभाग ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत आधा दर्जन गावों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर लगभग 25 हजार...
रामपुर मिश्र। आबकारी विभाग ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत आधा दर्जन गावों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर लगभग 25 हजार लीटर लहन नष्ट कर भारी मात्रा में शराब बरामद की।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बौधनियां, भोगियापुर, रामपुर मिश्र, पाल चक, असौवा, टेगुन खुर्रमनगर आदि गावों में शनिवार की शाम दविश देकर ताबड़ तोड़ कार्रवाई की। जिसमें लगभग 25 हजार लहन और 200 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक रुद्रकांत मिश्र ने बताया कि अवैध शराब कारोवारियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उधर विभाग की छापेमारी से गांवों में सन्नाटा पसर गया।
