ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीचंदनचौकी में जेसीबी से शुरू कराई खाई की खुदाई

चंदनचौकी में जेसीबी से शुरू कराई खाई की खुदाई

पार्क की भूमि पर अवैध तरीके से बसी गौरीफंटा मंडी हटाये जाने के बाद अब पार्क प्रशासन ने उनकी भूमि पर अतिक्रमण किये गये अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने का मन बना लिया है। इसी क्रम में पार्क प्रशासन ने भूमि...

चंदनचौकी में जेसीबी से शुरू कराई खाई की खुदाई
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 03 Jan 2019 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

पार्क की भूमि पर अवैध तरीके से बसी गौरीफंटा मंडी हटाये जाने के बाद अब पार्क प्रशासन ने उनकी भूमि पर अतिक्रमण किये गये अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने का मन बना लिया है। इसी क्रम में पार्क प्रशासन ने भूमि पर जेसीबी से खाई खुदवाने का कार्य शुरु करा दिया है।

उधर पार्क प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को पांच जनवरी तक दिये गये अल्टीमेटम की समय सीमा भी समाप्त हो रही है।बुधवार से पार्क प्रशासन ने चंदनचौकी में स्थित अपनी भूमि पर जेसीबी मशीन लगाकर खाई खुदवाने का कार्य शुरु कर दिया। दूसरे दिन भी जेसीबी खाई खोदने का कार्य करती रही। शनिवार को पार्क प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को भूमि से स्वयंम कब्जा मुक्त करने को दिये गये नोटिस की भी समय सीमा समाप्त हो रही है। माना जा रहा है कि पार्क प्रशासन गौरीफंटा की तर्ज पर अब चंदनचौकी अतिक्रमण की चपेट में फसी अपनी भूमि को भी खाली करा लेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें