ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीयूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा

यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा

शहर के जीआईसी, जीजीआईसी व गांधी विद्यालय इंटर कालेज में चल रहा यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया...

यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 28 Mar 2023 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर। शहर के जीआईसी, जीजीआईसी व गांधी विद्यालय इंटर कालेज में चल रहा यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। मंगलवार को मूल्यांकन पूरा होने पर डीआईओएस डा.महेन्द्र प्रताप सिंह ने मूल्यांकन में लगे सभी परीक्षकों का धन्यवाद किया। निर्धारित समय से पहले मूल्यांकन का काम पूरा करने के बाद बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी है। डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन करने के लिए जिले में बोर्ड से जितनी कापियां आई थी उन सभी का मूल्यांकन पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह 11:40 बजे मूल्यांकन का काम पूरा करने के बाद सचिव माध्यमिक शिक्षा को काम पूरा होने की सूचना भेज दी गई है। बताते चलें कि एक अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा करना था लेकिन जिले में इससे पहले काम पूरा हो गया। डीआईओएस ने मूल्यांकन में लगे सभी परीक्षकों, मूल्यांकन केन्द्र प्रभारियों को बधाई दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें