ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीतीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

पब्लिक इंटर कालेज में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन दौड़ सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बुधवार को...

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 02 Dec 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला गोकर्णनाथ खीरी।

पब्लिक इंटर कालेज में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन दौड़ सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बुधवार को सीनियर बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ के फाइनल में अजय कुमार, अभय प्रताप, रत्नेश ने स्थान बनाया। इसी वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में शहनवाज ने पहला, सुफियान मोहम्मद ने दूसरा, मोहम्मद अरमान ने तीसरा स्थान पाया।

जूनियर बालक दौ सौ मीटर में शिवम, इमरान, विपिन ने जीत हासिल की। सब जूनियर बालक वर्ग दौ सौ मीटर में तौसीम, मोहम्मद अरशद, लवजोत विजेता रहे। सीनियर बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड में शिवांशी कौर ने पहला, रुबलप्रीत ने दूसरा, वंदना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में मन्तशा, अनन्या, प्रीती व साइमा बानो विजेता रही। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह पर सब जूनियर वर्ग के बच्चों ने जलेबी दौड में बच्चो के हाथ पीछे बांध करीब तीस मीटर दौडकर धागों में बंधी जलेबी उझल उझल कर खाई जिससे दर्शकों व अतिथियों ने जमकर तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य केके शुक्ला, अवधेश कुमार मिश्रा, रमेश चंद्र मौर्य, बलबीर सिंह आदि शिक्षकों सहित सीनियर खिलाडी दीपक, मंगेश, अमन, मोबीन, आबिद व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें