
छात्रा श्वेता बनीं एक दिन की प्रिंसपल, संभाली स्कूल की व्यवस्था
संक्षेप: Lakhimpur-khiri News - महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए, नकहा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अटकोहना के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ मौर्य ने कक्षा आठ की छात्रा श्वेता गौड़ को एक दिन के लिए...
महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नकहा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अटकोहना के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विश्वनाथ मौर्य ने कक्षा आठ की मेधावी छात्रा श्वेता गौड़ को एक दिन के लिए प्रिंसिपल की कुर्सी पर बिठाया। श्वेता ने प्रिंसिपल की भूमिका को पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ निभाया। विद्यालय की दिनचर्या का प्रबंधन किया, शिक्षकों और छात्रों के साथ बैठकें की। शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर दिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक विश्वनाथ मौर्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा यह कार्यक्रम बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने की पहल है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




