ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीजंगल से सिंगाही कस्बे तक आ पहुंचा हाथी

जंगल से सिंगाही कस्बे तक आ पहुंचा हाथी

कस्बे के पास के जंगल से भटककर एक जंगली हाथी गुरुवार रात सिंगाही कस्बे तक आ पहुंचा। सुबह उधर गए लोग हाथी के पैरों के निशान देखकर डर गए। उनकी सूचना पर वन विभाग के लोगों ने हाथी की तलाश शुरू की। उसके...

जंगल से सिंगाही कस्बे तक आ पहुंचा हाथी
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 30 May 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के पास के जंगल से भटककर एक जंगली हाथी गुरुवार रात सिंगाही कस्बे तक आ पहुंचा। सुबह उधर गए लोग हाथी के पैरों के निशान देखकर डर गए। उनकी सूचना पर वन विभाग के लोगों ने हाथी की तलाश शुरू की। उसके दुधवा पार्क चले जाने की बात कही गई है।

गुरुवार रात लट्ठौआ जंगल की ओर से आया एक जंगली हाथी कस्बे के पश्चिम तक पहुंच गया। सुबह कस्बे के लोग खेतों की तरफ गए तो उनको हाथी के पदचिन्ह दिखे। आसपास जंगली हाथी की मौजूदगी की आशंका से डरे लोगों ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी। बेलरायां रेंज के वन दारोगा मुशीर अहमद कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे। पदचिन्हों के आधार पर तलाश करने के बाद बताया गया कि यह हाथी लट्ठौआ जंगल से आया था और सिंगाही कस्बे के पास होते हुए जौरहा नदी पार करके मांझा होकर दुधवा पार्क से लगे जंगल में दाखिल हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें