ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीआप भी हैं ट्रेन यात्री तो पढ़ें ये खबर, इस रूट पर जल्द दोगुनी स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन

आप भी हैं ट्रेन यात्री तो पढ़ें ये खबर, इस रूट पर जल्द दोगुनी स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन

रेलवे ने ब्रॉडगेज की ट्रेन के साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ बाया सीतापुर बरेली के बीच दुगनी स्पीड़ की मेमो ट्रेनें संचालित की...

आप भी हैं ट्रेन यात्री तो पढ़ें ये खबर, इस रूट पर जल्द दोगुनी स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 06 Feb 2019 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे ने ब्रॉडगेज की ट्रेन के साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ बाया सीतापुर बरेली के बीच दुगनी स्पीड़ की मेमो ट्रेनें संचालित की जाएगी। इसके लिए रेलवे ने सवा चार अरब का बजट भी स्वीकृत किया है। ऐशबाग से पीलीभीत के बीच चल रहे आमान परिवर्तन के काम के साथ ही डालीगंज से बरेली रेलप्रखंड का इलेक्ट्रिक करण भी होने जा रहा है। इसके लिए 4 अरब 24 करोड़ का बजट दिया गया है। इसका काम चार चरण में बांटकर किया जाएगा। पहले चरण में डालीगंज से सीतापुर के बीच, इसके बाद सीतापुर से मैलानी, बरेली कासंगज और चौथे चरण में पीलीभीत रेलप्रखंड को इलेक्ट्रिक किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक ने डालीगंज- सीतापुर के बीच इलेक्ट्रिक रेल प्रखंड के काम को लेकर नीव पूजन भी कर चुकी है। रेलवे ने जनवरी में ही ऐशबाग से सीतापुर के बीच ब्राडगेज का काम पूरा कर चार जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसके पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक लाइन का काम शुरू कर इसी साल 2019 तक डालीगंज- सीतापुर के बीच इलेक्ट्रिक करण का काम पूरा करने का खाका तैयार किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण के लिए सीतापुर मैलानी के बीच ब्राडगेज का काम पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिककरण, तीसरे चरण के लिए बरेली कासगंज के बीच और आखिरी और चौथे चरण में मैलानी- पीलीभीत का काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण के बाद के काम को वर्ष 2022 तक पूरा करने की समय सीमा दी गई है।

अधिकारी की बात

डालीगंज बाया सीतापुर-मैलानी-बरेली-कासगंज ट्रैक का विद्युतीकरण होगा। सवा चार अरब रुपए के इस प्रोजेक्ट को चार चरण में पूरा किया जाएगा। पहले चरण का काम डालीगंज- सीतापुर के बीच होगा इसके लिए वर्ष 2019 का समय वहीं पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने को वर्ष 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है। जगन्नाथ मिश्र, सहायक प्रबंधक रेल विकास निगम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें