ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीनिघासन इलाके में भी धूल और धुंध का साया

निघासन इलाके में भी धूल और धुंध का साया

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि महानगरों में फैला धूल और धुंध का गुबार अब ग्रामीण इलाकों में भी दिखने लगा है। यहां कस्बे में तो हल्की धुंध दिखती है लेकिन बाहर जाकर खुले में देखने पर चारों तरफ धूल...

निघासन इलाके में भी धूल और धुंध का साया
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 16 Jun 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि महानगरों में फैला धूल और धुंध का गुबार अब ग्रामीण इलाकों में भी दिखने लगा है। यहां कस्बे में तो हल्की धुंध दिखती है लेकिन बाहर जाकर खुले में देखने पर चारों तरफ धूल और धुंध फैली साफ नजर आती है।

इससे लोगों में सांस में तकलीफ जैसी आशंका हो रही है। इलाके के तमाम गांवों में धुंध फैली दिखती है। बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि ऐसा उन्होंने पहले नहीं देखा। आंधी वगैरह आने पर भले धूल का बवंडर उड़ता देखा हो लेकिन जाड़े के सीजन की तरफ दूर धुंध फैली पहले नजर नहीं आती थी। हालांकि अभी गांवों और कस्बों के भीतर महानगरों की तरह धुंध के मंडराने जैसे हालात नहीं हैं। कस्बे में हल्की धुंध दिखती है लेकिन बस्ती से बाहर जाकर देखने पर दूर धुंध ज्यादा फैली दिखती है। लोगों का मानना है कि अगर यही हाल रहा तो इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें