ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीडबल मर्डर को सपा, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, किया प्रदर्शन

डबल मर्डर को सपा, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, किया प्रदर्शन

पसगवां के जीराबोझी गांव में हुए बच्चियों के हत्याकांड को सपा और कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। दोनों ने इस घटना के खुलासे में हो रही नाकामी का ठीकरा पुलिस और सरकारी तंत्र के सिर पर...

पसगवां के जीराबोझी गांव में हुए बच्चियों के हत्याकांड को सपा और कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। दोनों ने इस घटना के खुलासे में हो रही नाकामी का ठीकरा पुलिस और सरकारी तंत्र के सिर पर...
1/ 2पसगवां के जीराबोझी गांव में हुए बच्चियों के हत्याकांड को सपा और कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। दोनों ने इस घटना के खुलासे में हो रही नाकामी का ठीकरा पुलिस और सरकारी तंत्र के सिर पर...
पसगवां के जीराबोझी गांव में हुए बच्चियों के हत्याकांड को सपा और कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। दोनों ने इस घटना के खुलासे में हो रही नाकामी का ठीकरा पुलिस और सरकारी तंत्र के सिर पर...
2/ 2पसगवां के जीराबोझी गांव में हुए बच्चियों के हत्याकांड को सपा और कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। दोनों ने इस घटना के खुलासे में हो रही नाकामी का ठीकरा पुलिस और सरकारी तंत्र के सिर पर...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 03 Feb 2019 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

पसगवां के जीराबोझी गांव में हुए बच्चियों के हत्याकांड को सपा और कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। दोनों ने इस घटना के खुलासे में हो रही नाकामी का ठीकरा पुलिस और सरकारी तंत्र के सिर पर फोड़ा। साथ ही परिजनों को दस लाख मुआवजा, जमीन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी इस मामले में एसपी से बात की है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर जनपद के कांग्रेसियों ने पसगवां की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। चैबीस घण्टे होने के बावजूद किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी न होने के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम को दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि चैबीस घण्टे से ज्यादा का समय अभी तक हो चुका है जिला प्रशासन द्वारा उक्त मामले में लिप्त अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाई है। जिले में अपराधियों के हौसले बुलन्द है और प्रशासन मूक दर्शक की भांति घटना घटित होने के बाद देखता रहता है। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से रवि प्रताप सिंह, राजीव अग्निहोत्री, सुजीता कुमारी, राजेश अवस्थी, दीपक बाजपेई, नवीन पाण्डेय, सहजेन्द्र दीक्षित, मोहन चन्द्र उत्प्रेती, तारिक हुसैन, इरफान किदवई, आशीष अवस्थी, निजामुद्दीन, आशुतोष पाण्डेय, संजय गोस्वामी, रवि तिवारी, नत्थू खां, राम प्रसाद राज, डा0 लोचन राज, सत्य नरायण मिश्रा, ऋषभ रस्तोगी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

उधर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी के नेतृत्व में महिला सभा ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। तृप्ति अवस्थी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में उत्तर प्रदेश में अपराधों जिस में खासकर महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार यौन हिंसा एवं हत्या के मामलो की बाढ़ सी आ गई है। पिछले कुछ महीनों से लखीमपुर जनपद का मोहम्मदी क्षेत्र महिलाओं के साथ अपराधों के चरम पर है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मीरा बानो, रवीना मिश्रा, मीरा गुप्ता, नूरजहां, माया, सरला लक्ष्मी, वंदना, चांदनी, सोनी, आंचल, बिटोला बेगम, सीमा आदि महिला कार्यकर्ता शामिल हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें